हेडलाइन

CG-मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तारीख बढ़ी, निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में किया ऐलान, पहले 31 अगस्त थी आखिरी तारीख

रायपुर 26 अगस्त 2023। मतदाता सूची में अब 11 सितंबर तक नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया  जा सकता है। पहले आवेदन की तारीख 31 अगस्त थी। राजनीतिक दलों की बैठक में भी नाम बढ़ाने को लेकर भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की अपील की थी। कल कलेक्टर एसपी की बैठक के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में नाम जुड़वाने की तारीख में बढोत्तरी का ऐलान किया। आवेदन करने की तिथि को 31 अगस्त से बढाकर 11 सितम्बर करते हुए कहा कि राज्य में मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि मतदाता का नाम स्वतः मतदाता सूची से नही हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए फार्म 7 भरना आवश्यक होगा। इसकी मौके पर जाकर पुष्टि भी करनी होगी। उन्होने कहा कि अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में दो प्रतिशत से अधिक नाम हटाने के मामले आते है तो निर्वाचन अधिकारी को इसका सत्यापन करवाना होगा। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग राज्य के पांच संरक्षित जनजातियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के काम को प्राथमिकता से जहां कर रहा है, वहीं नव विवाहित महिलाओं को का नाम भी सूची में दर्ज करवाने पर विशेष ध्यान दे रहा है।

उन्होने बताया कि 80 वर्ष से अधिक के मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग मतदाताओं को अगर वह चाहेंगे तो घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्हे इसके लिए नामांकन प्रकिया पूरी होने के पांच दिन बाद फार्म 12डी भरकर देना होगा। मतदाता सूची के पुनरीक्षण में चार लाख 43 हजार नए मतदाता जुड़े है जिसमें 60 हजार मतदाता 18 से 19 वर्ष के है जोकि पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 24109 मतदान केन्द्र बनाए जा रहे है जिसमें औसत 815 मतदाता हैं।इनमें से 900 मतदान केन्द्रों की पूरी व्यवस्था महिलाओं के जिसमें होंगी,जबकि 90 मतदान केन्द्रों की पूरी व्यवस्था युवा संभालेंगे।राज्य में कुल 450 माडल मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे।

Back to top button