बिग ब्रेकिंग

CG : कोरोना की लहर दिखाने लगी है असर…एक ही दिन में प्रदेश में दोगुने हुए मरीज…रायगढ़-बिलासपुर में भी हुए डबल केस……मुंबई-दिल्ली की हालत बेकाबू

रायपुर 30 दिसंबर 2021। देश में क्या कोरोना की तीसरी लहर आ गयी है। ये सवाल इसलिए क्योंकि अब एक ही दिन में कोरोना के मामले अब डबल होने लगे हैं। छत्तीसगढ़ की स्थिति अब खतरनाक होने लगी है। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के मरीज डबल हो गये हैं। बुधवार को प्रदेश में 106 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 40, बिलासपुर में 17, रायपुर में 12, जांजगीर में 13 केस मिले हैं। इसकी तुलना में मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े 69 थे। मंगलवार को रायगढ़ में 14 केस थे, जो बुधवार को बढ़कर 40 पहुंच गये हैं। बिलासपुर में 9 केस थे, जो बुधवार को 17 हो गये।

छत्तीसगढ़ में ही नहीं दिल्ली और मुंबई में तो स्थिति बेहद चिंताजनक हो गयी है। मुंबई में फिर कोरोना विस्फोट हो गया है. एक दिन में 2510 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. धारावी में भी 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी स्थिति बेकाबू हो गई है. एक दिन में 923 मामले आने से सभी परेशान हैं. संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया है. राजस्थान में भी 217 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है.

कल मायानगरी में कोरोना के 1377 केस सामने आए थे. लेकिन आज ये आंकड़ा सीधे  2510 पहुंच गया है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 923 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कुल 71696 सैंपल्स को टेस्ट किया और पॉजिटिविटी रेट 1.29 प्रतिशत रही। राजधानी में अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या 2191 है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। बता दें कि शहर में इस बीमारी की वजह मरने वालों की कुल संख्या 25107 हो गई है और अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,45,102 मामले सामने आ चुके हैं।है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 344 लोग ठीक भी हुए हैं।

 

 

 

Back to top button