हेडलाइन

CG- Rail Good News : कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म, इन ट्रेनों में लगा एक्स्ट्रा कोच, देखिये ट्रेनों की लिस्ट

बिलासपुर 27 दिसम्बर 2022। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 1 एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 5 जनवरी 2023 से तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में इंदौर से 06 जनवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी |

4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा ।

वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –

  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 01 जनवरी 2023 से 04 जनवरी 2023 तक तथा इंदौर से 02 जनवरी 2023 से 05 जनवरी 2023 तक तक उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 01 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक तथा इतवारी से 02 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से 02 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक तथा बिलासपुर से 02 जनवरी 2023 से 01 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से दिनांक 04, 07, 11 एवं 14 जनवरी 2023 को उपलब्ध रहेगी |

Back to top button