ब्यूरोक्रेट्स

IPS के बैग की हुई एयरपोर्ट पर चेंकिग, बैग खुलते ही दंग रह गए अफसर…..खुद ट्वीट कर दी पूरी जानकारी …जानिये क्या है हैरान करने वाला माजरा

नयी दिल्ली 18 मार्च 2022। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) अरुण बोथरा (Arun Bothra) के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी. दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा.’ बता दें कि बैग में जो निकला उसे देखने के बाद सिविल सर्वेंट्स के बीच ही नहीं, बल्कि आम आदमियों के बीच भी वे चर्चा का विषय बन गए हैं.

सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्वीट में एक मटर की तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा.’ बता दें कि जब बैग खोला गया तो उसमें से मटर निकली, जिसे देख सभी दंग रह गए. IPS अधिकारी ने कहा कि यह ताजा मटर 40 रुपए प्रति किलो पर खरीदा गया है.

वायरल इस तस्वीर पर कुछ लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं, तो कईयों ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये तो मटर की स्मगलिंग है.’ वायरल इस ट्वीट पर अब तक 48 हजार से अधिक लाइक्स, 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. यह सिलसिला अभी भी जारी है. लगातार लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस पोस्ट पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने फ्लाइट में सब्जियां ले जाने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘जब में पिछली बार घर से लौट रहा था, तो मुझे एयरपोर्ट पर इंडिगो वालों को ‘लौकी’ और ‘बैगन’ के लिए 2 हजार रुपये देने पड़े थे.’

इस तस्वीर को देख आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने लिखा, ‘मटर की स्मगलिंग!!!’ 

बता दें कि अरुण बोथरा ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं.

पोस्ट पर यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं लिखा है, ‘लगता है घर में मटर पनीर बनेगी.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर अब आपकी खैर नहीं! घर वाले नाराज होंगे 2 घंटे की flight में खाली बैठे रहे! मटर नहीं छील सकते थे!’

ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 2.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां उनके पोस्ट फनी से लेकर इंटरेस्टिंग भी हैं.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 <a href="https://t.co/kxJUB5S3HZ">pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ</a></p>&mdash; Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) <a href="https://twitter.com/arunbothra/status/1504073578265776128?ref_src=twsrc%5Etfw">March 16, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Back to top button