पॉलिटिकल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया कालीबाड़ी चौक में इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण…

**

**गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू,महापौर एजाज़ ढेबर भी थे साथ**

**रायपुर स्मार्ट सिटी ने 40 दिन में पूरा किया यह कार्य**

रायपुर 1 नवंबर 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कालीबाड़ी चौक में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान गृहमंत्री श्री ताम्र्ध्वज साहू, महापौर श्री एजाज ढेबर, विधायक धरसीवां श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा, रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, रायपुर नगर निगम कमिश्नर, सह प्रबंध संचालक श्री प्रभात मलिक, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य श्री सतनाम सिंह पनाग, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री सुंदर जोगी, श्री अनवर हुसैन,रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे एवं जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी साथ थे।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा कालीबाड़ी चौक में स्थित इस प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है। इसके तहत यहां पर ग्रेनाइट, म्यूरल आर्ट से आकर्षक स्वरूप दिया गया। थीमेटिक लाइट, स्टेचू की पेंटिंग, स्टैच्यू शेड से इस प्रतिमा को भव्य स्वरूप दिया गया है। यहां लगे पिलर्स प्रतिमा स्थल भव्यता दे रहे हैं। इसके अलावा इस चौक पर एक डेकोरेटिव बाउंड्रीबाल और लैंडस्केपिंग का कार्य भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। लगभग 35 लाख रुपए की लागत से किए गए इस सौंदर्यीकरण कार्य को रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 40 दिनों में पूरा किया है। इस औसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी गण मैनेजर सिविल श्री आर. के गुप्ता , श्री एस.पी. साहू, डिप्टी मैनेजर राजेश राठौर, असिस्टेंट मैनेजर श्री अमित मिश्रा,श्री अंकुर अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Back to top button