पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

कांग्रेस कार्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म…. विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर हुई चर्चा…….बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा ….

रायपुर 23 अप्रैल 2022। कांग्रेस कार्डिनेशन कमेटी की बैठक खत्म हो गयी है। प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, चंदन यादव सहित कई मंत्री मौजूद थे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी। बैठक में विधायकों व संगठन के पदाधिकारियों के परफार्मेंस पर चर्चा की गयी। बैठक में ये माना गया कि विधायकों के परफार्मेंस में कमी महसूस की गयी है। विधायकों का रिपोर्ट कार्ड पर डेढ साल के बाकी बचे समय में परफार्मेंस को ठीक करने की कोशिश करने को लेकर भी कहा गया है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि

मेरा कार्यक्रम पहले से तय था, मैं आज इस बैठक में शामिल हुआ और बैठक में 2023 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार पर चर्चा हुई । खैरागढ़ उपचुनाव की रणनीतियां 2023 चुनाव में अपनाएं जाने के सवाल पर सीएम ने कहा,ये उपचुनाव था, और वो आमचुनाव है। दोनों में अन्तर है, वनडे अलग है । 20-20 अलग है। आगामी चुनाव की तैयारी है।

Back to top button