बिग ब्रेकिंग

कांस्टेबल सस्पेंड: मेडिकल स्टूडेंट पिटाई मामले में SSP ने की कार्रवाई….आरोपी कांस्टेबल सस्पेंड, आदेश ..

रायपुर 15 मार्च 2022। मेडिकल स्टूडेंट की पिटाई मामले में रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। घटना सोमवार शाम की है, जब एक बाइक पर मेडिकल स्टूडेंट सहित तीन युवक सवार होकर आ रहे थे। ट्रिपल सवारी देख कांस्टेबल ने उन्हें रोक और फिर इसी दौरान कुछ विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने वायरलेस सेट से युवक के सर पर मार दिया।

वायरलेस सेट सर पर लगने से मेडिकल स्टूडेंट शिवांश का सर फट गया और उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कांस्टेबल राजनारायण ध्रुव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसे रायपुर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। आपको बता दें घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट काफी ज्यादा नाराज थे, उनका कहना था कि ट्रैफिक नियम तोड़ने के एवज में चालान का प्रावधान है ना कि मारपीट का। लिहाजा बात ज्यादा बढ़ ना जाए इसलिए रायपुर एसएसपी ने इस मामले में तत्काल आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है

Back to top button