हेडलाइन

6 मजदूरों की मौत : बड़ा हादसा, 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से छह मजदूरों की मौत

मुंबई\ठाणे10 सितंबर 2023| महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार शाम बहुत बड़ी अनहोनी हो गई। यहां एक बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। ठाणे नगर निगम के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि जिस इमारत में यह घटना घटी वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है।

इस हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. लिफ्ट 40 वे फ्लोर से सीधे अंडर ग्राउंड 3 मंजिला बेसमेंट में आकर गिरी. ये हादसा शाम साढ़े 5 बजे से 6 बजे के बीच हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये बिल्डिंग निर्माणाधीन थी. इस इमारत की छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा था. इसी काम को खत्म करने के बाद जब मजदूर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. उसी दौरान लिफ्ट गिर गई और ये भयानक हादसा हुआ. ठाणे नगर निगम ने भी 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि कर दी है.

पार्षद ने लगाया आरोप

हादसे के बाद शिंदे गुट के पूर्व पार्षद की मांग है कि जिस अधिकारी ने लिफ्ट लगवाने का काम किया है इसका सर्टिफिकेट दिया था उसके ऊपर मामला दर्ज होना चाहिए और उसे कड़ी सजा होनी चाहिए। इसके साथ ही जो लेबर कांट्रेक्टर है उसके ऊपर भी मामला दर्ज होना चाहिए और साथ ही साथ बिल्डर पर भी मामला दर्ज होना चाहिए। शिंदे गुट के पूर्व पार्षद संजय देवराम भोईर ने बताया कि घटना 5.30 बजे हुई थी लेकिन रविवार होने की वजह से साइड पर कोई भी नहीं था जिसके चलते जब घटना हुई तभी मजदूरों को अस्पताल में लेकर जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं था जिसके चलते छह लोगों की जगह पर ही मौत हो गई।

डीसीपी, अमर सिंह जाधव ने बताया कि शाम 5:30 के करीब थाने के बालकुम इलाके में रूनवाल की 40 मंजिला की लिफ्ट गिरने से मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। थाने डीसीपी जोन 5 के अमर सिंह जाधव ने बताया कि यह घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी ले रहे हैं और आगे की कार्रवाई लीगल तरीके से की जाएगी।

Back to top button