Automobile

हीरो कंपनी कम्पनी जल्द ही अपनी नई Hero Splendor Sports Edition बाइक को मार्केट पेश करेंगी, जाने कीमत और दमदार फीचर्स

हीरो कंपनी कम्पनी जल्द ही अपनी नई Hero Splendor Sports Edition बाइक को मार्केट पेश करेंगी, जाने कीमत और दमदार फीचर्स. आपकी जनकरी के लिए बता दे की हीरो की बाइक्स को मार्केट लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता. हीरो की बाइक्स लोगो की पहली पसंद बानी हुई है. आपको बता दे की कंपनी अपनी हीरो स्प्लेंडर को बाइक को एक नए लुक पेश करे की फूल तैयारी में है। कंपनी ने इस नए मॉडल का नाम Hero Splendor Sports Edition रखा है .

आपको बता दे की हीरो कम्पनी अपने नए मॉडल को जल्द ही मार्केट में पेश करेंगी. मार्केट में आपको Hero Splendor Sports Edition बाइक नए कलर ऑप्शन में देखने को मिलने वाली है. इसमें आपको एडिशन की स्पोर्टी रेड रेसिंग बाइक का जुनून जगाने वाला लाल कलर और मैट ब्लैक -स्टील्थ लुक देने वाला मैट ब्लैक कलर में देखने की मिल जाएँगी.

हीरो कंपनी कम्पनी जल्द ही अपनी नई Hero Splendor Sports Edition बाइक को मार्केट पेश करेंगी, जाने कीमत और दमदार फीचर्स

Read more : सिर्फ 40 हजार में आई सबसे किफायती स्कूटर, जाने पूरी डिटेल्स

Hero Splendor Sports Edition का दमदार इंजन

अगर इसके इंजन की बात करे तो Splendor Sports Edition बाइक में आपको बहुत ही तगड़ा इंजन देखने को मिलने वाला है, इसमें आपको 97.2 cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक engine दिए जाने की उम्मीद बताई जा रही।

Hero Splendor Sports Edition के स्मार्ट फीचर्स

Hero Splendor Sports Edition बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें आपको फ्यूल टैंक 9.8 लीटर का दिया जा रहा है, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे कई प्रकार के धसू फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

हीरो कंपनी कम्पनी जल्द ही अपनी नई Hero Splendor Sports Edition बाइक को मार्केट पेश करेंगी, जाने कीमत और दमदार फीचर्स

Read more : CG- UPSC में चयन की ऐसी झूठी खबर फैलायी, कि कलेक्टर भी खा गये गच्चा, कलेक्टर से मिठाई खाकर बोला, ईनाम भी मिलेगा क्या?

Hero Splendor Sports Edition की कीमत

यदि इसकी कीमत की बात की जाये तो, Splendor Sports Edition बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद । आपको बता दे की इस मौजूदा स्प्लेंडर की कीमत 70,000 रूपये से लेकर 80,000 रूपये के आस पास रखी जा सकती है। उम्मीद की जारही है की नए एडिशन की कीमत लगभग 75,000 रूपये से लेकर 85,000 रूपये के बीच हो सकती है।

Back to top button