Automobile

अपकमिंग Mahindra Bolero का लुक और फीचर्स देख Fortuner के अस्थिपंजर भी पड़े ढीले

अपकमिंग Mahindra Bolero का लुक और फीचर्स देख Fortuner के अस्थिपंजर भी पड़े ढीले

अपकमिंग Mahindra Bolero का लुक और फीचर्स देख Fortuner के अस्थिपंजर भी पड़े ढीले,आने वाली महिंद्रा बोलेरो के लुक्स की बात करें तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। महिंद्रा बोलेरो का डिजाइन बिल्कुल अलग होगा। इसमें नए एलईडी हेडलैंप सेटअप और नए फॉग लैंप सेटअप के साथ नए डिजाइन का फ्रंट प्रोफाइल मिलता है। आगे की तरफ नई प्रोफ़ाइल के साथ नया बम्पर और डायमंड कट के साथ नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील होंगे, पीछे की तरफ नए टेलगेट डिज़ाइन के साथ नया बम्पर भी होगा,आइये आज हम इसके बारे में आपको डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

अपकमिंग Mahindra Bolero का लुक और फीचर्स देख Fortuner के अस्थिपंजर भी पड़े ढीले

Read Also: CBI Recruitment 2024: ग्रेजुएट लोगो के लिए 3 हजार पदों पर बैंक में निकली भर्ती,करे आवेदन

Upcoming Mahindra Bolero Features 

Upcoming Mahindra Bolero 2024 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एलईडी भी मिलती है। महिंद्रा बोलेरो 2024 में डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लाइट्स और डार्क सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कवर जैसे ब्रांडेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

अपकमिंग Mahindra Bolero का लुक और फीचर्स देख Fortuner के अस्थिपंजर भी पड़े ढीले

Upcoming Mahindra Bolero पावरफुल इंजन

Upcoming Mahindra Bolero 2024 में मिलने वाले संभावित पावरफुल इंजन की तो अगर इंजन की बात करें तो नई महिंद्रा बोलेरो 2024 में आपको 1.5 लीटर थ्री-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। 75 एचपी की अधिकतम शक्ति और 210 एनएम का पीक टॉर्क। अगर इसकी रेंज की बात करें तो अनुमान है कि यह दमदार इंजन कम से कम 16.0 किमी/लीटर की रेंज दे सकता है।

अपकमिंग Mahindra Bolero का लुक और फीचर्स देख Fortuner के अस्थिपंजर भी पड़े ढीले

 

Upcoming Mahindra Bolero कीमत

Upcoming Mahindra Bolero  की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 9.80 लाख रुपये से 10.81 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक पहुंच सकती है। नई महिंद्रा बोलेरो 2024 का मुकाबला बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर से होगा!

Back to top button