शिक्षक/कर्मचारी

खाली पड़े पदों पर प्रमोशन व एरियर्स भुगतान की मांग… सर्व शिक्षक फेडरेशन मिला जिपं CEO और DEO से

सरगुजा 20 जनवरी 2023। सर्व शिक्षक फेडरेशन ने आज सरगुजा के जिला पंचायत सीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और निर्विवाद और निष्पक्ष रुप से हुए प्रधान पाठक प्रमोशन के लिए आभार जताया। इस दौरान सर्व शिक्षक फेडरेशन ने संघ की तरफ से कई अहम मांगे भी रखी। सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों को बताया कि सभी एलबी संवर्ग का संविलियन के पूर्व सेवा अवधि का एरियर्स अभी तक बकाया है शासन स्तर पर एरियर्स भुगतान के लिए आवंटन लगातार जारी किया जा रहा है, ऐसे में सरगुजा जिले के शिक्षकों के एरियर का भुगतान जल्द कराया जाए।

वही सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को भी एरियर का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत शिक्षकों को प्राथमिकता देते हुए उनके एरियर्स भुगतान की मांग की गयी है।

फेडरेशन ने बताया कि सरगुजा जिले में प्रधान पाठक के 830 पद रिक्त थे, पिछले दिनों काउंसलिंग में 781 पदों पर प्रधान पाठक का प्रमोशन हो गया, जबकि शेष पद खाली हैं। इन पदों को भरने की मांग की गयी। जिला अध्यक्ष की मांग पर अधिकारियों ने जल्द निर्णय लेने की बात कही है

Back to top button