हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

DEO का प्रधान पाठक ने फोड़ा सर: स्कूल इंस्पेक्शन में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी व प्रधान पाठक में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, सर फूटा, दोनों अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर 5 मार्च 2024। बिहार में शिक्षा विभाग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। इंस्पेक्शन के लिए आये डीईओ का प्रधान पाठक ने मारकर सर फोड़ लिया। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी ब्लाक का है। जहां, प्रखंड के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय करमचंद्र रामपुर बलरा स्कूल में  निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ओर प्रधानाध्यापक के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह की जमकर पिटाई कर दी और सर फोड़ दिया। घटना के बाद किसी तरह से निकलकर डीईओ ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार भी घायल हैं। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना के बाद कुढ़नी थानाध्यक्ष पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व प्रधानाध्यापक वहां से निकल चुके थे। स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। सोमवार को प्रखंड शिक्षा अधिकारी व एक अन्य कर्मचारी को धमकी भी दी गई। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया।

जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद उच्च मध्य विद्यालय करमचंद्र रामपुर बलरा पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में कई तरह की गड़बड़ियां मिलीं। निरीक्षण के बाद डीईओ और प्रधानाध्यापक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अब पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह के द्वारा उक्त हेड मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कुढ़नी पुलिस को आवेदन सौंप गया है. पूरे मामले में पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि दोषी के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर प्रधान पाठक ने भी आरोप लगाया है कि

 

Back to top button