शिक्षक कांग्रेस का जिलास्तरीय सम्मेलन, प्रदेश अध्यक्ष अनिल शुक्ला बोले, मांगों को पूरा कराने संघ कृतसंकल्पित

सारंगढ़-बिलाईगढ़ 29 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिला सारंगढ़ बिलाईगढ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।  भटगांव के केसरवानी भवन में आयोजित इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजकअनिल शुक्ला मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

सम्मेलन में प्रांतीय महामंत्री सुनील यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अतुल कामले एवं प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य टी एस सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत प्रांतीय सचिव नरेंद्र कुमार साहू ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निवृतमान जिलाध्यक्ष महिपाल साहू, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू,बलौदाबाजार भाटापारा जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेंद्र साहू,सेजस प्राचार्य गिरिजा शंकर धीवर,अश्वनी जाटवर, खोरबहरा सिदार,सहित उपस्थित सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष को शिक्षकों एवं कर्मचारियों से जुड़ी हुई दस सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया।

निवृतमान जिलाध्यक्ष महिपाल साहू एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कर्मचारी एवं शिक्षा जगत से जुडी हुई समस्याओं एवं मांगो पर समाधान के सभी संगठनों की एक एकजुटता का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों को पूरा कराने के लिए संघ कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में जिला एवं विकास खंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सेवानिवृत जिला अध्यक्ष महिपाल साहू को छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई सारंगढ़ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सेवानिवृत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण दुबे सहित बड़ी तादात में शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव नरेंद्र कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 लाख के मुआवजे का किया ऐलान, छरछेद की घटना में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री ने दी सांत्वना
NW News