पॉलिटिकलहेडलाइन

“मेरे बारे में गलत अफवाह ना फैलायें” …आखिर ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में क्यों लिखी ये बातें..

रायगढ़ 4 दिसंबर 2023। IAS की नौकरी छोड़ विधायक बने ओपी चौधरी के सुनहरे राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कोई उन्हें मुख्यमत्री पद का दावेदार बता रहा है, तो कोई डिप्टी सीएम पद का। इन सबके बीच ओपी चौधरी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि वो उनके बारे में गलत अफवाह ना फैलायें।

दरअसल चुनाव जीतते ही ओपी चौधरी को लेकर मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलने लगी है। हालांकि उन खबरों का संदर्भ चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह के दिये एक बयान को लिया जा रहा है। जिसमें अमित शाह ने रायगढ़ की जनता से अपील की थी, कि ओपी चौधरी को विधायक बनाओ, पार्टी उन्हें बड़ा आदमी बनायेगी। अब उस बयान के मायने ये निकाले जा रहे है कि मोदी-शाह के पसंदीदा चेहरा ओपी चौधरी को पार्टी कुछ बड़ा पद देने वाली है। हालांकि वो पद क्या होगा, इस पर अटकलों का दौर जारी है।

आपको बता दें कि प्रदेश में बृजमोहन अग्रवाल के बाद दूसरी बड़ी जीत भी भाजपा के ही खाते में आयी है। भाजपा की ओर से ओपी चौधरी ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। ओपी चौधरी ने 64443 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने प्रकाश नायक को हराया है।

Back to top button