टॉप स्टोरीज़

लालच की वजह से पिंजरे में फंस गया शख्स, वन विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए बिछाया था जाल…..देखें VIDEO

बुलंदशहर 24 फरवरी 2023: तेंदुए को पकड़ने के लिए एक गांव में लोहे का पिंजरा लगाया गया था, लेकिन तेंदुए की जगह इस पिंजर में एक शख्‍स फंस गया. यह घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक गांव की है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह शख्‍स फोरेस्‍ट ऑफिसर से पिंजरे से बाहर निकालने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. पिंजरे में लगी लोहे की सलाखों को पकड़े यह शख्‍स पिंजरे में बेहद परेशान नजर आ रहा है और मदद करने के लिए कह रहा है.

जिले में तेंदुए के आतंक को देखते हुए कई गांवों में पिंजड़े लगाए गए हैं. गुरुवार की रात ऐसे ही एक पिंजड़े में एक इंसान फंस गया. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. इसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया.

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर में इस समय तेंदुए का आतंक है. लोग इस कदर परेशान हैं कि तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजड़ा तक लगा दिया गया है. इन पिंजड़ों में चारा के रूप में मुर्गा रखा गया है. गुरुवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति इस पिंजड़े में तेंदुए के चारा के लिए बंधे मुर्गे को चुराने के लिए घुसा था. जैसे ही उसने मुर्गे को खोला, पिंजड़े का दरवाजा गिर गया और वह उसी में फंस गया. शुक्रवार की सुबह जब लोग पिंजड़े के पास पहुंचे तो अधेड़ को उसमें फंसा हुआ देखा और वीडियो बना लिया.

काफी समय बाद जब पूरा गांव इकट्ठा हुआ तो अधेड़ को पिंजड़े से निकाला गया. उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह पिंजड़े में मुर्गा चोरी करने गया था. इसके बाद लोगों ने उसकी खूब बेइज्जती की और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिंजड़ों में रोज कभी मुर्गा तो कभी बकरी बांध दी जा रही है, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है.

Back to top button