हेडलाइन

कौमी एकता का प्रतीक नगरी दशहरा आज,35 फुट रावण के पुतला का होगा दहन, बरसों से चल रही परंपरा का बस्तर से …

धमतरी 25 अक्टूबर 2023|नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय विजयादशमी महोत्सव 25 अक्टूबर यानी आज रावण भाठा मैदान नगरी में मनाई जाएगी। समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि इस वर्ष रावण के विशाल पुतला का निर्माण ग्राम बिलभदर के कलाकारों ने तैयार किया है ।नगरी दशहरा प्रतिवर्ष एकादशी को ही मनाया जाता है,नगरी बस्तर राजवाड़े से संबंधित नगर है। इस कारण नगरी में दशहरा एकादशी को ही मनाया जाता है ।बस्तर राजवाड़े की पृष्ठभूमि पर नगरी को पांच गांव नगरी के नाम से जाना जाता है । पांच गांव नगरी के तहत नगरी, सांकरा ,रानीगांव, बिरगुड़ी और आमगांव आते हैं ।पांच गांव नगरी के तहत आने वाले सभी स्थानों पर एकादशी को ही दशहरा अर्थात विजयादशमी मनाया जाता है ।यह परंपरा बरसों पुरानी है जो आज भी विद्यमान है। इस वर्ष विजयादशमी के अवसर पर रामलीला का मंचन पुरानी बस्ती सेवा दल के कलाकारों द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात आसमान की ऊंचाइयों पर बेहद आकर्षक आतिशबाजी होगी।

वहीं रात्रि 8 बजे से गांधी चौक राजाबाड़ा में स्वर संगम स्टार नाईट भिलाई का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था रहेगी।नगर पंचायत नगरी द्वारा अग्निशमन, साफ सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। विजया दशमी की तैयारी में समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नाग, कोषाध्यक्ष अश्वनी निषाद उपाध्यक्ष अशोक पटेल, सुरेश साहु, छबिनारायण साहु, रवेन्द्र साहु,कमलेश प्रजापति,मोरज पटेल,विकास सोनी,सत्यम भट्ट, दुर्गेश साहु, जसपाल खनूजा बलजीत छाबड़ा, कुलदीप देवांगन, लक्ष्मी साहू, रुपेन्द्र साहू सहसचिव सुरेश सिंहसार, हरीश सार्वा,केशव पटेल,मुकेश सेमरे के अलावा नंद यादव,प्रदीप जैन, अश्वनी यादव, खिंजन भोयर,बृजलाल सार्वा, राघवेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र कंचन,भरत साहू,हृदय नाग, प्रकाश सोनी, रामरतन साहू, दीनदयाल सरपा,ललीत निर्मलकर, होरी लाल पटेल, ज्वाला प्रसाद साहू, शैलेन्द्र लाहोरिया, अतिश देवांगन,परसादी राम चंद्रवंशी,अरुण सार्वा,नोहरू साहू वीरकुमार हिरवानी मुकेश संचेती ,नवीन ग़ौर ,वीरेंद्र मल्होत्रा ,निखिल नेताम ,शिवराज बैस, आदित्य नेताम ,तोरण साहू, रूपेश साहू शंकर पटेल, अतीश साहू,दुर्गेश पटेल, भीपेंद्र साहू ,विकास यादव आदि जुटे हैं।

निकलेगी शोभायात्रा पुरानी बस्ती सेवादल के द्वारा राजाबाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल रावण भाठा पहुंचेगी। बस्तर राजवाड़ा का साक्ष्य आज भी विद्यमान*नगरी के राजा बाड़ा गांधी चौक में बस्तर राजवाड़ा की स्मृतियां आज भी विद्यमान है। यहां पर स्थित दंतेश्वरी माई जी के मंदिर की प्राचीन प्रतिमा महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव द्वारा स्थापित की गई है। जहां दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। मंदिर में महाराज का सिंहासन आज भी साक्ष्य बना हुआ है। जिसमें पुजारी इतवारी नेताम द्वारा पूजा के दौरान प्रतिदिन पुष्पांजलि अर्पित किया जाता है।मंदिर में महाराज प्रवीर चंद्र भेज देव तथा महारानी वेदवती की दुर्लभ चित्र आज भी विद्यमान है।

Back to top button