शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षाकर्मी की विधवाएं अनुकंपा नियुक्ति मांगने काले कपड़े पहन सड़क पर उतरी… कहा- चार साल गुजर गये, अब तो वादा पूरा करें

रायपुर 17 दिसंबर 2022। दिवंगत शिक्षाकर्मियो की विधवाएं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत है। अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर अनुकंपा नियुक्ति मांग रही विधवाएं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रही है। आज जब भूपेश सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं, तो इस दौरान भी दिवंगत शिक्षक कर्मियों की पत्नियों ने रायपुर में प्रदर्शन किया। दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों और बच्चों ने आज काले कपड़े पहन कर विरोध जताया।

अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ पिछले डेढ़ माह से अधिक समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है, जिसे लेकर बुढ़ापारा धरना स्थल पर उनका प्रदर्शन भी चल रहा है। अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे की अगुवाई में आज काले कपड़े पहनकर विधवाओं ने सड़क पर मार्च किया और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की। प्रांताध्यक्ष माधुरी में राज्य सरकार से मांग की है कि 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर तकनीकी संविलियन के तहत अनुकंपा नियुक्ति दी जाये। आपको बता दें की पिछले करीब 2 महीने से ज्यादा वक्त से दिवंगत शिक्षाकर्मी की पत्नियां आंदोलन कर रही है।

Back to top button