शिक्षक/कर्मचारी

समयमान/क्रमोन्नति, महंगाई भत्ता, पुरानी पेंशन योजना, 7वें वेतनमान के अनुरूप HRA सहित 7 मांगों को लेकर हुए लामबंद…. नवीन शिक्षक संघ सौंप रहा है सभी 90 विधायकों को ज्ञापन… बजट के दौरान मांगें पूरी कराने की कवायद

रायपुर 1 मार्च 2022। समयमान/क्रमोन्नति, महंगाई भत्ता, पुरानी पेंशन योजना, 7वें वेतनमान के अनुरूप HRA सहित 7 मांगों को लेकर शिक्षक संगठन लामबंद हो गये हैं। विकास राजपूत की अगुवाई वाली नवीन शिक्षक संघ ने बजट सत्र में शिक्षकों की मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदेश स्तरीय अभियान शुरू किया है, इसके तहत सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।  7 मार्च से प्रारम्भ हो रहे बजट-सत्र के पहले ध्यानाकर्षण करवाने के लिए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधायकों को लगातार मांगपत्र सौंपा जा रहा है।

इसी निर्णय के अनुरूप कांकेर की धरा से प्रदेश पदाधिकारी प्रकाश चंद कांगे व बलविंदर कौर के नेतृत्व में कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी जी को मांग-पत्र सौपकर प्रदेश के सभी 90 विधायकों को मांग-पत्र सौपने का आगाज किया है। नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के सरकार तक शिक्षक-कर्मचारी हित मे निर्णय लेने हेतु ध्यानाकर्षण हेतु सभी 90 विधायकों को मांग-पत्र सौपकर आगामी बजट -सत्र में छ. ग. सरकार शिक्षक-कर्मचारी हित मे निर्णय ले।

प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,मनोज चंद्रा,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना व गंगा शरण पासी ने कहा है कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गोवा, राजस्थान सहित अन्य राज्य सरकार ने अपने प्रदेश के कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता दे दिए है।

वही राजस्थान, झारखंड व महाराष्ट्र सरकार ने 2004 के बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियो को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय ले लिए है लेकिन छ. ग.सरकार अभी तक महंगाई भत्ता व पुरानी पेंशन पर कोई विचार नही कर रहे है वही जिला पदाधिकारी अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,लालमन पटेल,रोशन मंसूरे,रोशन गुप्ता,सावंत यादव,बी.प्रकाश ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ के द्वारा सरकार तक प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन निर्धारण करने की लगातार मांग को पहुंचा रहे है लेकिन सरकार लगातार नवीन शिक्षक संघ के मांगो को अनसुना कर रहे इसलिए नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने प्रदेश के सभी विधायकों के माध्यम से शिक्षक -कर्मचारी की महत्वपूर्ण मांगो को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया है,नवीन शिक्षक संघ द्वारा निम्न लिखित मांगो को विधायको के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे—

1) पूर्व सेवा अवधि से सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान का भुगतान किया जाय।
2)पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को उच्चतर/समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाय।
3)केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जाय।
4)सातवां वेतनमान के अनुसार गृहभत्ता दिया जाय
5)छ. ग.के कर्मचारियो का मान्यता प्राप्त शासकीय व अशासकीय अस्पताल में केसलेस इलाज प्रारम्भ किया जाय।
6)2004 के बाद नियुक्त समस्त शासकीय कर्मचारियो को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय।
7) शिक्षा विभाग में समन्वय के नाम से हो रहे स्थानांतरण को बंद कर खुली स्थानांतरण नीति लागू किया जाय।
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने मांग -पत्र के माध्यम से सभी माननीय विधायकों से अपील किया है कि आगामी बजट -सत्र में शिक्षक-कर्मचारियो की महत्वपूर्ण मांग को छत्तीसगढ़ सरकार तक जरूर पहुंचाए जिससे शिक्षक-कर्मचारी हित मे राज्य सरकार निर्णय ले सके।

Back to top button