शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

वेतन विसंगति पर आंदोलन होगा तेज… फेडरेशन ने 18 मई को बुलायी बैठक, हड़ताल की रणनीति सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर 15 मई 2023। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। वेतन विसंगति को लेकर सरकार की ओर से पहल ना होते देख अब सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर लामबंद होने लगे हैं। आंदोलन की रणनीति और वेतन विसंगति की मांग को रफ्तार देने के लिए सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने 18 मई को बड़ी बैठक रायपुर में बुलायी है। बैठक में कई अहम मुद्दे पर रणनीति तैयार की जायेगी। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक 18 मई को भामाशाह साहू भवन रायपुर में होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा होगी। दोपहर 11 बजे से प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में हमारी संगठन की गतिविधियों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु आगामी आंदोलन की कार्ययोजना एवं मजबूत रणनीति पर चर्चा इस बैठक का सबसे अहम एजेंडा है। वहीं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जायेगी।

Back to top button