हेडलाइन

कांग्रेस का चुनावी मिशन : बूथों पर फोकस करने कांग्रेस 2 अगस्त से करेगी संकल्प शिविर का आयोजन, ये है पूरी प्लानिंग

रायपुर 27 जुलाई 2023। कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गयी है। 2 अगस्त से कांग्रेस का संकल्प शिविर शुरू हो रहा है। 15 दिनों में कुल 90 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा। कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है। 2 अगस्त से शुरू होने वाले संकल्प शिविर की शुरुआत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में पहले होगी।

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि संकल्प शिविर का सभी विधानसभा में आयोजन होगा । इस संकल्प शिविर में सभी विधानसभा के हर पोलिंग बूथ से 10 कार्यकर्ता संकल्प शिविर में शामिल होंगे। एक विधानसभा से तीन हजार कार्यकर्ता इस संकल्प शिविर में हिस्सा लेंगे। हर पोलिंग बूथ से एक सोशल मीडिया समन्वयक बनाया जायेगा।

दरअसल संकल्प शिविर के आयोजन का मकसद बूथ प्रबंधन को मजबूत करने को है। दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस की बैठक में इस बात पर चिंता जतायी गयी थी, कि बूथ को ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है। लिहाजा 15 दिन के भीतर सभी विधानसभा को कवर करने की योजना है। एक दिन में 5 से 6 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Back to top button