हेडलाइन

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने कल बुलायी बड़ी बैठक….सभी प्रांताध्यक्षों की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल की बनेगी रणनीति… जानिये कब से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी….15 अगस्त के संबोधन पर…..

रायपुर 30 जुलाई 2022। DA-HRA पर उग्र कर्मचारी संगठनों की बड़ी बैठक कल होने जा रही है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कुल 88 संगठनों के प्रांताध्यक्षों की कल शाम बैठक बुलायी गयी है, बैठक में 5 दिवसीय आंदोलन की समीक्षा और अनिश्चतकालीन हड़ताल का ऐलान किया जायेगा। इससे पहले शुक्रवार को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के तीसरे चरण के आंदोलन का समापन हुआ। समापन के पूर्व कर्मचारियों ने रायपुर के धरनास्थल से एक रैली निकाली। इस दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने सरकार के रूख पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगला चरण हमारा अनिश्चितकालीन होगा। उन्होंने कहा कि ….

“हमने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया था, तीसरा चरण पांच दिवसीय आंदोलन का था, हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, हमारे आंदोलन के तीसरे चरण का बस समापन हुआ है। चौथा चरण हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन का है, जिसकी तारीख हम कल तय करेंगे। हम 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा सकते हैं”

आपको बता दें कि केंद्र से समान महंगाई भत्ता और सांतवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता को लेकर प्रदेश के लाखों कर्मचारी आक्रोशित हैं। 5 दिन के इस हड़ताल के दौरान सरकार ने वार्ता के लिए कर्मचारी संगठनों को नहीं बुलाया, जिसके बाद कर्मचारियों की निराशा ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में कर्मचारी संगठन अब लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल की मांग कर रहे हैं।

लिहाजा फेडरेशन पर भी दवाब है कि वो जल्द से जल्द डीए और एचआरए के मुद्दे पर निर्णय ले। माना जा रहा है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के संबोधन का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इंतजार करेगा। अगर मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को ध्वाजारोहण के बाद कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी तो शायद कर्मचारियों का गुस्सा शांत हो जायेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा।

Back to top button