Uncategorized @hi

Father’s Day: कल मनाया जायेगा फादर्स डे …पापा को इमोशनल कर देंगे आपके ये मैसेज, फादर्स डे पर भेजकर जताएं अपना प्‍यार

पिता के प्रेम और त्‍याग के लिए उन्‍हें शुक्रिया कहने का दिन है फादर्स डे. हम हर रोज अपने पापा को बच्‍चों के लिए कितना कुछ करते हुए देखते हैं, लेकिन उसे महसूस नहीं कर पाते, या करते भी हैं तो जता नहीं पाते. वैसे तो एक पिता अपने बच्‍चों से सम्‍मान के सिवा कुछ नहीं चाहता. लेकिन बच्‍चों का दायित्‍व है कि वो पिता को न सिर्फ सम्‍मान और प्रेम दें, बल्कि उनके हर त्‍याग और प्रेम के प्रति आभार भी जताएं. इसके लिए फादर्स डे से बेहतर और कौन सा दिन हो सकता है.

 

ऐसे में फादर्स डे (Father’s Day) एक ऐसा मौका आता है, जिसमें आप इस दिन के बहाने ही सही, लेकिन अपने पिता को गले लगाकर, उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं, उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस साल फादर्स डे पर अपने पापा के लिए क्या खास करें कि उनके साथ आपको कुछ खास पल बिताने का मौका भी मिल जाए और वे खुश भी हो जाएं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्टिविटीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पापा के साथ कर सकते हैं। इन एक्टिविटीज से इस फादर्स डे आप अपने पापा के साथ कुछ और खास यादें भी जुटा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं फादर्स डे को खास बनाने के लिए कुछ एक्टिविटीज (Father’s Day Activities)।

Back to top button