हेडलाइन

महादेव सट्टा मामले में पूर्व CM की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED पूछताछ के लिए जारी कर सकती है समंस, ED के वकील बोले…

रायपुर 6 जनवरी 2023। ED जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूछताछ के लिए बुला सकती है। महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी ने जो 1800 पेज का प्रथम अभियोजन परिवाद पेश किया है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का भी जिक्र है। महादेव सट्टा एप में ईडी के वकील सौरव पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी की ओर से पूछताछ के लिए भूपेश बघेल को बुलाया जा सकता है। वकील के मुातबिक महादेव एप के तथाकथित संचालक शुभम सोनी ने सोशल मीडिया और ईडी को भेजे ईमेल में 508 करोड़ रुपये देने का जिक्र किया है, उसमें पूर्व सीएम का भी नाम है।

वकील ने बताया कि ईडी को जांच के दौरान इस मामले में पूरी जानकारी चाहिये, लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री को भी समंस जारी किया जा सकता है। क्योंकि पैसे देने की जो बात कही गयी है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे के भी नाम नाम का जिक्र है। वकील ने आगे बताया कि पूर्व में आरोपियों की तरफ से पत्र जारी कर ये आरोप लगाया गया था कि उनसे ईडी ने डरा धमकाकर गुनाह कबूल कराया है। अब उन आरोपियों ने अपने पूर्व के बयान से इनकार किया है। सभी ने कहा है कि उन पर किसी भी तरह का दवाब दिये बिना ही स्टेटमेंट रिकार्ड कराया गया है।

Back to top button