मनोरंजन

LEO : बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही Leo की कमाई की स्पीड..

31 अक्टूबर 2023|साल 2023 की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस  एक्शन थ्रिलर को फैंस से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिला और तमाम लोगों न इसकी सराहना की. फिल्म वर्ल्डवाइड पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि अब सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग के दूसरे सोमावर से फिल्म की कमाई घट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘लियो’ रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन कर सकती है|

लियो’ रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई करेगी?
‘लियो’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसने जमकर नोट भी बटोरे हैं. फिल्म ने रिलीज के 11वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिलहाल ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है हालांकि सेकंड मंडे से फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘लियो’ ने दूसरे शुक्रवार 7.65 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे रविवार ‘लियो’ ने 16.55 करोड़ की बंपर कमाई थी. वहीं सेकंड मंडे को फिल्म की कमाई में 73.11 फीसदी का गिरावट आई और इसने महज 4.45 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लियो’ ने रिलीज के 13वें दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद फिल्म की 13 दिनों की कमाई 311.90 करोड़ रुपये हो गई है.

Back to top button