हेडलाइन

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल से युवती लापता, सीसीटीवी खंगालने पहुुंची पुलिस तो हाथ लगा……

 

रायपुर 12 अक्टूबर 2021- सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीज सुरक्षित नजर नही आ रहे है, क्योंकि यहां के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है। जीं हां ताजा मामला सोमवार का है, जब यहां एक मूक बधीर युवती को उसके परिजन ईलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में भीड़ होने की वजह से 32 वर्षीय सविता दोपहर के वक़्त घरवालों से बिछड़ गयी। काफी मशक्कत के बाद भी जब युवती का पता नही चला तो उसके जीजा कीर्ति परमानंद ने मौदहापारा थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। फिर क्या था पुलिस टीम तत्काल डॉ.भीमराव अम्बेडकर अस्पताल पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का खंगालने में जुट गयी। लेकिन पुलिस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब अस्पताल के 80 फीसदी सीसीटीवी कैमरे डेड मिले। बस फिर क्या था पुलिस की मुश्किल और बड़ गयी, आनन-फानन में मौदहापारा थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने अलर्ट जारी कर युवती का फोटो पुलिस थानों में शेयर कर उसकी पतासाजी शुरू की। पुलिस की संवेदनशीलता के कारण देर रात 12 बजे के लगभग अस्पताल से लापता युवती रायपुर के केनाल लिंक रोड के पास लावारिश हालत में सुरक्षित मिल गई, जिसे पुलिस की मदद से उसके परिजनों से मिलवाया गया।

NW न्यूज़ से चर्चा में थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताय कि कल शाम 6 बजें के लगभग युवती के लापता होने की शिकातय मिली थी। पुलिस टीम युवती का पता लगाने के लिए अंबेडकर अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर फूटेज खंगालने का प्रयास करती, लेकिन वहां के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, जो कि गंभीर लापरवाही है। सीसीटीवी से सुराग नही मिलने पर पुलिस टीम को प्वाईंट देकर पुलिस थानों को अलर्ट किया गया, और देर रात युवती को पुलिस टीम ने सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Back to top button