Gold rate : सोना खरीदने जा रहे ….ज़रा रुके ,पढ़े ले ये खबर …जानिए गोल्ड रेट …

नई दिल्ली 14 सितंबर 2024 सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों में लगातार बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मोदी 3.0 के पहले आम बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने के सरकार के ऐलान के बाद अचानक Gold Price तेजी से कम होने लगा और 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास आ पहुंच गया था, लेकिन अगस्त महीने में इसमें फिर से बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है. अगर बात बीते एक हफ्ते की बात करें, तो इस अवधि में ही सोना महंगा हुआ है, लेकिन ये अपने हाई से अभी भी सस्ता बना हुआ है.

एक हफ्ते में यहां पहुंचा Gold Rate
एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो बीते 6 सितंबर को Gold Rate 71,426 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन 13 सितंबर को ये बढ़कर 73,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में इस एक हफ्ते के दौरान 2084 रुपये बढ़ी है. हालांकि, ये जुलाई महीने के हाई लेवल से अभी भी सस्ता बना हुआ है. गौरतलब है कि 23 जुलाई को पेश किए गए मोदी सरकार (Modi Govt) के बजट से पहले 16 जुलाई 2024 को ये 74,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया था.

घरेलू मार्केट में क्या चल रहा सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के साथ ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत (Gold Price) में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 6 सितंबर फाइन गोल्ड (999) की कीमत 71,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन 13 सितंबर को इसका भाव उछलकर 73,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. मतलब 24 कैरेट गोल्ड के रेट में एक हफ्ते में 1109 रुपये की तेजी आई है. अन्य क्वालिटी के गोल्ड की घरेलू मार्केट में कीमत पर नजर डालें तो…

"अपराध की प्रकृति गंभीर" देवेंद्र यादव को नहीं मिली जमानत, बलौदाबाजार कांड में 18 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी

क्वालिटी दाम (IBJA के मुताबिक)
24 कैरेट गोल्ड 73,040 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 71,290 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 65,010 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 59,170 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 47,110 रुपये/10 ग्राम

गौरतलब है कि घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

Budget के बाद क्यों टूटा था सोना
यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बीते 23 जुलाई को संसद में मोदी 3.0 का बजट पेश करने के बाद अचानक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट क्यों देखने को मिली थी? तो बता दें कि बजट में कई बदलावों का ऐलान हुआ था और इनमें से एक Gold-Silver से जुड़ा हुआ था. दरअसल, सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन ही सोने के भाव में करीब 4000 रुपये की गिरावट के रूप में देखने को मिला था और ये गिरावट कई दिनों तक जारी रही थी.

चांदी की कीमत में भी उछाल
Gold के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव (Silver Price) भी तेजी से उछला है. एमसीएक्स पर चांदी के भाव में बीते एक हफ्ते के दौरान तगड़ा उछाल आया है. आंकड़ों को देखें तो बीते 6 सितंबर को एक किलोग्राम चांदी का भाव 82,757 रुपये था, जबकि 13 सितंबर को ये 89,244 रुपये पर पहुंच गया. कैलकुलेशन देखें तो इस दौरान चांदी की कीमत 6,487 रुपये की तेजी आई है. हालांकि, ये भाव अभी भी Silver All Time High से कम है. 16 जुलाई को एमसीएक्स पर चांदी 96,451 रुपये प्रति किलो था, जबकि घरेलू मार्केट में भी चांदी 94,000 रुपये के पार निकल गई थी.

कैबिनेट अपडेट: विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कुछ देर बाद, इन एजेंडों पर होगी चर्चा

 

ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

NW News