बिग ब्रेकिंग

गुदड़ी के लाल : हालात से लड़कर इन बच्चों ने बनायी नवोदय में जगह…नवोदय में चयनित कई बच्चों का संघर्ष प्रेरणादायक

रायपुर 8 जुलाई 2022। कक्षा 6 वीं की भर्ती हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020-21 के परिणाम सीबीएसई नई दिल्ली ने जारी कर दिया है। इस चयन परीक्षा में छत्तीसगढ़ के कई दुरस्थ क्षेत्रों के बच्चों ने भी कामयाबी पायी है। परीक्षा परिणाम की सूची जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट व सूचना पटल पर देख सकते है।

प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा के छात्र साहिल नेताम का नवोदय परीक्षा चयन

वनांचल के बच्चो ने नवोदय की परीक्षा में दम दिखाया है। शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा के होनहार छात्र साहिल कुमार नेताम जिसका नवोदय परीक्षा में चयन हुवा है ,इससे पहले उसका चयन एकलव्य विद्यालय राजनांदगाव में चयन हुवा है और जारी है lघर की माली स्थिति ठीक नहीं होने पर भी साहिल कुमार ने हिम्मत नहीं हारी और पढाई जारी रखा पिता मजदूर और माता शाला में रसोइया है, फिर में पढाई में विशेष ध्यान और अथक मेहनत कर पुरे शाला एवं ब्लाक का नाम रोशन किया है l इस उपलब्धि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन प्राचार्य वीपी प्रजापति जी ,बी आरसी समन्वयक खोमलाल वर्मा जी ,संकुल समन्वयक अभिकेष वर्मा ,शिक्षक सुनील शर्मा ,नंदकुमार साहू जी , सुनीता वर्मा जी , प्रेमलता शर्मा जी का विशेष मार्गदर्शक रहा l

छात्र जिज्ञांस वर्मा का नवोदय विद्यालय परीक्षा में चयन

आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के छात्र जिज्ञांस वर्मा ने जिसकी मेहनत और अथक प्रयास से आज नवोदय के परीक्षा में बाजी मारी ,इस परिश्रम में उनके पिता का विशेष सहयोग रहा l जिज्ञांस वर्मा ने अपने शाला के साथ साथ पुरे मोहला ब्लाक का नाम रोशन किया है l iइस उपलब्धि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन जी ,बी .आर .सी . समन्वयक खोमलाल वर्मा, संकुल समन्वयक अभिकेष वर्मा जी ,शिक्षक सुनील शर्मा जी , नंदकुमार साहू , सुनीता वर्मा , प्रेमलता शर्मा का विशेष योगदान रहा l

Back to top button