धर्म-विशेष

Hanuman Jayanti 2024: संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर चढ़ाये प्रिय बूँदी के लड्डू

संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर चढ़ाये प्रिय बूँदी के लड्डू

Hanuman Jayanti 2024: संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर चढ़ाये प्रिय बूँदी के लड्डू हनुमान जयन्ती 23 अप्रैल 2024 को मनाई जाती है आइये आज हम आपको हनुमान जी के प्रिय भीग बूढ़ी के लड्डुओं के बारे में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Hanuman Jayanti 2024: संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर चढ़ाये प्रिय बूँदी के लड्डू

Read Also: Today Leo Horoscope: काम का बोझ बढ़ने की सम्भावना तबीयत में होगा सुधार,जाने उपाय

बजरंगबली को बेहद प्रिय है लड्डू

बजरंग बली (Bajrang Bali)को भोग में कुछ खास चीजें अत्यंत प्रिय हैं. उन्हें लड्‌डू, पंचमेवा, इमरती या जिलेबी, बूंदी और पान का बीड़ा भोग के रूप में अर्पित करना चाहिए. इन चीजों को भोग में चढ़ाने से पवनपुत्र अत्यंत प्रसन्न होते हैं, ऐसी मान्यता है. गुड़ और चने का भोग भी हनुमान जी को प्रिय हैं.

Hanuman Jayanti 2024: संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर चढ़ाये प्रिय बूँदी के लड्डू

ऐसे बनाये लड्डू

हनुमान जी (Hanuman Ji)के प्रिय भोग बूंदी बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन, पानी, दही और बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा घोल बना तैयार करें. इस घोल को 2-4 घंटे के लिए रखें. इस समय  बूंदी में डालने के लिए गाढ़ी चाशनी तैयार करें. इसके बाद कड़ाही में घी गर्म करें और बूंदी मेकर में घोल डाल कर  बूंदी तैयार कर लें. तैयार बूंदी को चाशनी में डाल दें. बूंदी के अच्छे से चाशनी में डूब जाने पर बजरंगबली को बूंदी का भोग लगाएं.

Back to top button