धर्म-विशेष

7th Day Of Navratri: माँ दुर्गा के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि का विधि पूर्वक करे पूजन,देखे मुहूर्त

माँ दुर्गा के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि का विधि पूर्वक करे पूजन

7th Day Of Navratri: माँ दुर्गा के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि का विधि पूर्वक करे पूजन,देखे मुहूर्त, 15 अप्रैल, सोमवार के दिन नवरात्रि का सातवां दिन है जो माँ कालरात्रि का होता है माता के इस स्वरूप की पूजा अर्चना बहुत ही विधि विधान से की जाती है तो आइये आज हम आपको पूजा की विधि के साथ-साथ किस मुहूर्तमे पूजा होगी बताते है तो बने रहिये अंत तक-

7th Day Of Navratri: माँ दुर्गा के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि का विधि पूर्वक करे पूजन,देखे मुहूर्त

Read Also: Petrol-Diesel Price: आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भयंकर बढ़े पेट्रोल के भाव,जाने

माँ कालरात्रि के पूजन का सही समय

मां कालरात्रि की पूजा करते हुए लाल रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना जाता है. मां कालरात्रि को गुड़ अतिप्रिय माना जाता है जिस चलते माता रानी को गुड़ का भोग लगाया जाता है. माता की पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) आज सुबह 4:58 से 6:06 बजे तक है. अभिजीत मुहूर्त में पूजा दोपहर 12:01 से 12:52 तक की जा सकती है और गोधूली मुहूर्त शाम 6:46 से 7:55 तक बताया जा रहा है,माता की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान करवाया जाता है. मां के समक्ष पुष्प अर्पित करना, कुमकुम, रोली, मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल और शहद अर्पित करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा मां की पूरी श्रद्धा से आरती की जाती है.

7th Day Of Navratri: माँ दुर्गा के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि का विधि पूर्वक करे पूजन,देखे मुहूर्त

माँ कालरात्रि की आरती 

कालरात्रि जय-जय-महाकाली ।
काल के मुह से बचाने वाली ॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा ।
महाचंडी तेरा अवतार ॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा ।
महाकाली है तेरा पसारा ॥

खडग खप्पर रखने वाली ।
दुष्टों का लहू चखने वाली ॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा ।
सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥

सभी देवता सब नर-नारी ।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा ।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी ।
ना कोई गम ना संकट भारी ॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें ।
महाकाली मां जिसे बचाबे ॥

तू भी भक्त प्रेम से कह ।
कालरात्रि मां तेरी जय ॥

7th Day Of Navratri: माँ दुर्गा के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि का विधि पूर्वक करे पूजन,देखे मुहूर्त

माँ कालरात्रि का करे मंत्र जाप

ॐ देवी कालरात्र्यै नमः॥

माँ कालरात्रि को प्रसन्न करने का स्तुति मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

Back to top button