ब्यूरोक्रेट्स

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा……3 महीने के भीतर 70 लाख के नशे के सामान के साथ 75 अपराधियों को भेजा सलाखों के पीछे

बिलासपुर 2 अप्रैल 2022। SSP पारुल माथुर के निर्देश पर बने नारकोटिक्स सेल ने नशे के सौदागरों की कमर तोड़ दी है। तीन महीने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सेल ने अब तक 70 लाख के नशे के सामान से 75 नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

दरअसल बढ़े अपराध, नशे के कारोबार और साइबर क्राइम की बढ़ती घटना पर कंट्रोल करने के लिए SSP पारूल माथुर ने नारकोटिक्स सेल, एंटी क्राइम एवं साइबर सेल व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया था। इन टीमों ने तीन महीने के भीतर जबरदस्त कार्रवाई की।

तीन महीने के आंकड़ों को अगर देखें तो बिलासपुर की नारकोटिक्स सेल ने 26 मामलों में कुल 61 लाख कीमत का 700 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा तस्करी में कुल 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं ब्राउन सुगर व MDMA के चार प्रकरणों में 2 लाख 75 हजार रूपये व 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

नशीले कफ सिरफ के 7 प्रकरणों में 2500 बोटल सिरप जिसकी कुल कीमत 5000 रूपये थी के साथ 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

8 प्रकरण में 15000 नशीला टेबलेट, जिसकी कीमत 90 हजार रूपये के साथ 12 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

वहीं 10 हजार के नशीले इंजेक्शन के 8 प्रकरण में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Back to top button