हेडलाइन

बृजमोहन अग्रवाल के शिक्षा मंत्री बनने पर शिक्षकों के हित मे बेहतर निर्णय की उम्मीद, टीचर्स एसोसिएशन ने दी बधाई

रायपुर 29 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने संविलियन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बृजमोहन अग्रवाल जी के शिक्षा मंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि नए शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी से शिक्षकों व कर्मचारियों को बहुत अपेक्षाएं व उम्मीद है, श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को शिक्षकों की समस्या भी पता है, आगे उनके नेतृत्व में शिक्षकों के हित मे बेहतर निर्णय होगा।

भाजपा शासन काल मे ही संविलियन हुआ पर 2018 से वरिष्ठता का लाभ न मिलने से पेंशन व क्रमोन्नति जैसे लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

पदोन्नति के पद होने के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में पद रिक्त है, रिक्त पद पर पदोन्नति व क्रमोन्नति से शिक्षकों को सेवा संतोष मिलेगा। शिक्षकों के पदोन्नति संशोधन, पुरानी पेंशन, पदोन्नति व क्रमोन्नति जैसे बड़े विषय पर सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।

मंहगाई भत्ता का लाभ देय तिथि से नही मिलने से कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है, उम्मीद किया जा रहा है लंबित भत्ता भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

हमे उम्मीद है कि नई सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों का ध्यान रखेगी।

Back to top button