पॉलिटिकल

शिक्षा मंत्री कोरोना से पूरी तरह हुए स्वस्थ्य…. रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से भी छुट्टी के बाद कल करेंगे ध्वजारोहण …. आज सुबह 11 बजे …

रायपुर, 25 जनवरी 2022। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरोना से पूरी तरह ठीक हो गये हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ-साथ ही कल ही वो अस्पताल से घर भी आ गये हैं। शिक्षा मंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। कल वो बतौर प्रभारी मंत्री कोरबा में झंडोत्तोलन करेंगे। ध्वाजारोहण के लिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम आज सुबह कोरबा के लिए रवाना होंगे। कोरबा में वो 25 जनवरी और 26 जनवरी को रहेंगे। जहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

डॉ. टेकाम 25 जनवरी को रायपुर से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे जिला मुख्यालय कोरबा पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. टेकाम 26 जनवरी को प्रातः 8.50 बजे सीएसईबी गेस्ट हाऊस कोरबा से गणतंत्र दिवस समारोह फुटबॉल ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सुबह 8.55 बजे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के पश्चात सीएसईबी गेस्ट हाऊस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मंत्री डॉ. टेकाम दोपहर 1 बजे कोरबा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि मंत्री प्रेमसाय सिंह कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गये थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 1 सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब वो स्वस्थ्य होकर रायपुर लौट आये हैं।

Back to top button