ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

IAS-IPS न्यूज : कलेक्टर-एसपी के लिए नामों का पैनल निर्वाचन आयोग को भेजा गया, कल तक ले सकता है आयोग नामों पर डिसीजन, ये पैनल भेजे गये

रायपुर 12 अक्टूबर 2023। दो कलेक्टर व तीन एसपी के नामों पर कल चुनाव आयोग मुहर लगा सकता है। देर शाम चुनाव आयोग ने नामों का पैनल भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक जिन नामों का पैनल भेजा गया है, उनमें अय्याज तंबोली, सारांश मित्तर, अवनीश शरण, कार्तिकेय गोयल, जितेंद्र शुक्ला व रमेश शर्मा के नाम हैं। हालांकि उनमें से ही किसी एक नाम पर चुनाव आयोग मुहर लगायेगा या फिर नया पैनल मंगायेगा, ये तो आयोग का विशेषाधिकार है,

जहां तीन जिलों के एसपी का सवाल है, तो राज्य सरकार की तरफ से 9 नामों की अनुशंसा भेजा गयी है। सूत्रों के मुताबिक एसपी के लिए प्रस्तावित नामों में मोहित गर्ग, गिरजाशंकर जायसवाल, भोजराम पटेल, जितेंद्र शुक्ला, सूरज सिंह परिहार व चार प्रमोटी IPS के नाम भेजे गये हैं। इनमें से जितेंद्र शुक्ला व सूरज सिंह परिहार लंबे समय से फील्ड से दूर हैं। चर्चा है कि कल तक नामों पर आयोग कुछ डिसीजन ले सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बिलासपुर व रायगढ़ के कलेक्टर सहित राजनांदगांव, कोरबा और दुर्ग के एसपी को हटाने का आदेश दिया था। वहीं फूड विभाग के स्पेशल सेकरेट्री व दुर्ग और बिलासपुर के एडिश्नल एसपी को भी आयोग ने हटा दिया था। आयोग ने उन पदों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल भी मंगाया था। आयोग के निर्देश पर आज नामों का पैनल भेज दिया गया है।

Back to top button