ब्यूरोक्रेट्स

IAS NEWS: IAS ने छत्तीसगढ़ कैडर छोड़ा, DOPT ने नया कैडर किया रिअलॉट, आर्डर

IAS NEWS : रायपुर 30 मई 2023। 2019 बैच के IAS ने छत्तीसगढ़ कैडर छोड़ दिया है। ललितादित्य नीलम 2019 बैच के IAS अफसर हैं। उन्हें पूर्व में छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ था, लेकिन अब वो तमिलनाडू कैडर के अफसर बनने जा रहे हैं। दरअसल ललितादित्य नीलम की शादी कुछ महीनों पहले ही 2019 बैच की IPS बृंदा एस के साथ हुई थी।

केंद्र सरकार सिविल सर्विस के तहत शादी के उपरांत पति-पत्नी को कॉमन कैडर चेंज का विकल्प देता है। उसी नियम के तहत IAS ललितादित्य नीलम ने आवेदन कर अपने कैडर को चेंज करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अब डीओपीटी ने 2019 बेच के यंग IAS को तमिलनाडू कैडर रिअलॉट किया है। आपको बता दें कि बृंदा एस तमिलनाडू कैडर की ही IPS अफसर हैं।

Back to top button