ब्यूरोक्रेट्स

IAS Reena baba kangale biography : IAS रीना बाबा साहब कंगाले का जीवन परिचय

ias reena baba kangale wikipedia ,ias reena baba kangale , मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रायपुर 22 अप्रैल 2024 IAS रीना बाबा साहब कंगाले को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वे राज्य के निर्वाचन सचिवालय विभाग की प्रभारी के रुप में काम कर रही है । 2003 बैच की आईएएस अफसर रीना कंगाले इससे पहले 2005 में एसडीएम कटघोरा रह चुकी है। दुर्ग, सरगुजा में सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर रायपुर व कलेक्टर दंतेवाड़ा के पद पर भी सेवाएं दी है।

रीना बाबा साहेब कंगाले दुर्ग, दंतेवाड़ा व कोरबा कलेक्टर रह चुकी हैं। जनवरी 2020 से उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है। वे 2003 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म आठ मार्च 1978 को नागपुर में हुआ। नागपुर विश्वविद्यालय में उन्होंने एलएलबी में 11 स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उनके पिता नागपुर में पुलिस आयुक्त रह चुके हैं। कलेक्टर के साथ ही उन्होंने स्कूल,खनिज,वाणिज्यिक कर व अन्य विभागों के प्रमुख पदों पर सेवाएं दी है।।

आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले का जन्म नागपुर में हुआ। उनके पिता आईपीएस अधिकारी थे। रीना का जन्म आठ मार्च 1978 को हुआ था। वे 2003 में यूपीएससी से आईएएस सलेक्ट हुईं। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से फर्स्ट डिवीजन में एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। वे यूनिवर्सिटी की टॉपर थीं और 11 गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। छत्तीसगढ़ कैडर मिलने के बाद उन्हें दुर्ग के असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। इसके बाद दुर्ग, दंतेवाड़ा और कोरबा की कलेक्टर रहीं।

2011-12 में डायरेक्टर एजुकेशन बनीं। इसके बाद 2015-2017 तक ख​निज विभाग की डायरेक्टर रहीं। 2017-2019 तक आदिम जाति कल्याण विभाग की सचिव रहीं। इसके बाद 2019 से 2020 तक वाणिज्यिक कर विभाग की सचिव रहीं। जनवरी 2020 में उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। रीना को मशहूर लेखकों की किताबें पढ़ना और बैडमिंटन खेलना पसंद है।

 

 

Back to top button