ब्यूरोक्रेट्स

IAS सुहास ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया…पीएम और सीएम ने दी बधाई

उतर प्रदेश 31 अक्टूबर 2023 उत्तर प्रदेश के आईएएस ऑफिसर ने चीन में भारत का परचम लहराया है. आईएएस सुहास एलवाई ने चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने यह सफलता बैडमिंटन एसएल-4 वर्ग के फाइनल में मलेशिया के मो. अमीन को हराकर हासिल की.

पीएम मोदी और सीएम योगी ने बधाई
आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई के एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा, “आपने अद्वितीय समर्पण और कौशल का प्रदर्शन किया है. यह उपलब्धि आपके अथक प्रयास और जुनून को खूबसूरती से प्रदर्शित करती है.”

कौन हैं सुहास एलवाई
सुहास एलवाई यूपी कैडर के वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे मूलतः कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं. कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 2020 में गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था. इससे पूर्व सुहास एलवाई महराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं. बीते 27 फरवरी को पदोन्नति के पश्चात सरकार ने उन्हें खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया है.

Back to top button