स्पोर्ट्स

IND VS SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 297 रनों का लक्ष्य, संजू सैमसन ने शतक जड़ते ही रचा इतिहास..

दिल्ली 21 दिसम्बर 2023|पार्ल के बोलैंड पार्क में पहले खेलने के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए संजू सैमसन ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. यह उनका पहला शतक है. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 101 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सैमसन और तिलक ने 116 रनों की साझेदारी की. अंत में रिंकू सिंह ने 27 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा नांद्रे बर्गर को 2 सफलता मिलीं.

संजू ने खेली तूफानी पारी
संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत से बेहतरीन बल्लेबाजी करनी जारी रखी। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। तिलक वर्मा ने उनका अच्छा साथ निभाया। उनका वनडे क्रिकेट में ये पहला शतक है। उन्होंने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। उन्होंने 114 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। संजू भारत के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले कुल पांचवें विकेटकीपर बने हैं। वह महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

भारत के लिए ODI में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज:
महेंद्र सिंह धोनी-9 शतक

राहुल द्रविड़-4 शतक

केएल राहुल-2 शतक

ऋषभ पंत-1 शतक

संजू सैमसन-1 शतक

Back to top button