स्पोर्ट्स

ICC Test Rankings में आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने मारी छलांग, ऋषभ पंत का जलवा बरकरार…

ICC Test Rankings: इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट फॉर्मेट में प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धमाल मचा दिया है। जडेजा पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर हैं, उसके बावजूद टेस्ट रैंकिंग में उनका जलवा कायम है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। जिनमें कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच आईसीसी की ओर से लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने लंबी छलांग लगाई है।

बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर मैच में छह विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) एक पायदान चढकर गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाए थे जिसकी मदद से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 369 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के 343 अंक हो गए हैं।

अश्विन के साथ 71 रन की अटूट साझेदारी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करियर की बेस्ट 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। प्लेयर आफ द सीरिज रहने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा तीन पायदान गिरकर 19वें स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए। बल्लेबाजों में ऋषभ पंत छठे स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों में उमेश यादव 33वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास कैरियर की बेस्ट 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि मोमिनुल हक 68वें, जाकिर हसन 70वें और नुरूल हसन 93वें स्थान पर हैं।

Back to top button