बिग ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

नीरज चोपड़ा को मिला गोल्ड मैडल…..फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

 नयी दिल्ली 19 जून 2022। टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज ने यहां 86.69 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रचा है। उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया। पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकार्ड भी बनाया था।

नीरज ने पहली ही बार में 86.69 मीटर भाला फेंका। बाकी की दोनों मौके को फाउल करार दिया गया। पहली बार फेंके गये भाले की दूरी का कोई मुकाबला नहीं कर पाया। हालांकि थ्रो के दौरान वो चोटिल भी होने से बाल-बाल बच गये, उनका पैर फिसल गया, लेकिन बावजूद वो फिर से थ्रो के लिए तैयार हो गये।

हालांकि नीरज के लिए मुकाबला आसान नहीं था। स्पर्धा के दौरान बारिश हो रही थी। फिसलन की वजह से नीरज गिर भी गये, बावजूद उनका हौसला कमजोर नहीं पड़ा और उन्होंने जीत हासिल कर ली। ओलंपिक के बाद ये पहला मौका है जब नीरज ने गोल्ड जीता है।

Back to top button