अध्यातम

4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन, पहला सावन का सोमवार पड़ेगा इस तारीख को ,ऐसे करे भगवन शिव को खुश

रायपुर 1 जुलाई 2023 हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल अधिकमास लग रहा है जो कि अंग्रेजी लीप ईयर की तरह ही हिंदी लीप ईयर है और तीन साल में एक बार आता है. अधिकमास की वजह से इस साल सावन एक महीने का नहीं, बल्कि दो महीने का होगा.

यानि भोलेनाथ की अराधना के लिए उनके भक्तों के पास 59 दिनों का समय है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ उनका पूजन किया जाता है. कहते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव हरिद्वार में स्थित अपने ससुराल दक्षेश्वर मंदिर में वास करते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं


सावन का महीना 4 जुलाई को शुरू होगा और 17 जुलाई तक रहेगा. इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास यानि मलमास रहेगा. फिर 17 अगस्त से दोबारा सावन का महीना शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त को समाप्त होगा.


सावन सोमवार व्रत की लिस्ट
10 जुलाई 2023: सावन का पहला सोमवार
17 जुलाई 2023: सावन का दूसरा सोमवार
24 जुलाई 2023: सावन का तीसरा सोमवार
31 जुलाई 2023: सावन का चौथा सोमवार
7 अगस्त 2023: सावन का पांचवा सोमवार
14 अगस्त 2023: सावन का छठा सोमवार
21 अगस्त 2023: सावन का सातवां सोमवार
28 अगस्त 2023: सावन का आठवां सोमवार

Back to top button