स्पोर्ट्स

पहली बार टी20 खेलेंगे भारत-अमेरिका, आज रात मुकाबला

टी20 विश्‍वकप का रोमांच अब तेज हो रहा है। भारत की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत के बाद आज क्रिकेट फैंस के लिए एक और अहम दिन है। पहली बार टी20 विश्‍वकप में भारत और अमेरिका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं। भारत ने अबतक खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि अमेरिका ने भी दोनों मैच जीते हैं। उसने पाकिस्‍तान को भी हरा दिया था। पॉइंट्स टेबल से पता चलता है कि अमेरिका और भारत दोनों टीमों को 4 पॉइंट्स मिले हैं। आज होने वाला मुकाबला तय करेगा कि कौन ग्रुप-ए में नंबर-1 पर काबिज होगा।

पहली बार टी20 खेलेंगे भारत-अमेरिका, आज रात मुकाबला

IND vs USA T20 Match Live कब होगा?

भारत बनाम यूएसए (IND vs USA) के बीच टी20 मैच आज 12 जून बुधवार को भारतीय समयानुसार रात के समय खेला जाएगा।

IND vs USA T20 Match Live कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम यूएसए (IND vs USA) मैच न्यू यॉर्क में नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

IND vs USA T20 Match Live कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम यूएसए (IND vs USA) मैच आज रात 8.00 PM बजे शुरू होगा।

Read more : ‘खिलौने’ की शक्‍ल में ईयरबड्स लॉन्‍च, 70 घंटे चलेंगे सिंगल चार्ज में, जाने क्या है कीमत

IND vs USA T20 Match Live को कैसे देखें लाइव?

भारत बनाम यूएसए (IND vs USA) टी20 मैच को आप टीवी पर देख सकते हैं जिसके राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।

पहली बार टी20 खेलेंगे भारत-अमेरिका, आज रात मुकाबला

IND vs USA T20 Match Live ऑनलाइन कैसे देखें?

भारत बनाम यूएसए (IND vs USA) टी20 मैच को ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। आज का मैच Disney Hotstar पर स्‍ट्रीम किया जाएगा। टी20 विश्‍वकप के सभी मैच डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होंगे।

 

 

 

Back to top button