Technology

AC को टक्कर देने आएं ये Mini Air Coolers, कम बिजली खर्च में देंगे बर्फ जैसी ठंडी हवा

अगर आप घर से बाहर कहीं रेंट पर कमरा लेकर रहते हैं तो कई बार ज्यादा जगह ना होने की वजह से कूलर रखने की दिक्कत होती है। अगर आप इस तपती गर्मी से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया हैं।

AC को टक्कर देने आएं ये Mini Air Coolers, कम बिजली खर्च में देंगे बर्फ जैसी ठंडी हवा

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मिनी एयर कूलर लेकर आएं हैं, जहां आपको एक से एक बेहतरीन ऑप्शन मिल रहे हैं। ये एयर कूलर आपकी छोटी- सी जगह और बजट दोनों में ही फिट बैठेंगे। आप इन्हें कहीं भी आसानी से लेकर इधर – उधर जा सकते हैं। जो अपनी दमदार हवा से आपके कमरे को बर्फ जैसा ठंड कर देते है। इससे आपकी बिजली की भी खपत काफी कम होगी।

Mini Cooler For Room
Price: Rs 1,598
Discount : 60% Off

अगर आप रात में चैन की नींद सोना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम मिनी एयर कूलर लेकर आएं है। जो लगातार बेहतरीन हवा देता है। ये एयर कूलर आपकी 90% बिजली की बचत करता है।

इस छोटे से एयर कूलर में 3 एडजेस्टेबल स्पीड मिलती हैं, जिसे नॉब के जरिए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें लो पावर कंजेम्पशन के साथ हाई एयर डिलीवरी साथ आती है।

Read more : सोमवार को सूरज ढलते ही आसमान से टूटकर धड़ाम से गिरे गोल्ड के भाव

क्यों खरीदें: बेहतर प्रोडक्ट क्वालिटी और मल्टी फंक्शनल कूलर

V Fas World Portable Mini-Cooler
Air Cooler Price: Rs 1,599
Discount: 60% ऑफ

यह एयर कूलर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जो लाइटवेट और कॉम्पैक्ट साइज में आता है। जिसे आप आसानी से कहीं भी मूव कर लेकर जा सकते हैं। इसमें आपको 3 तरह की एडजेस्टेबल स्पीड के साथ अलग- अलग कूलिंग मोड्स साथ मिलते हैं।

यह मिनी एयर कूलर आपको मल्टीकलर के साथ पोर्टेबल और स्लीक डिजाइन में आता है। आप इसे usb पोर्ट की मदद से लैपटॉप जैसी डिवाइसेस से कनेक्ट कर चला सकते हैं।

क्यों खरीदें: लाइटवेट और पोर्टेबल के साथ जबरदस्त कूलिंग प्रदान करता है।

Mini Cooler For Room
Air Cooler Price: Rs 1,298
Discount: 68% ऑफ

इस मिनी एयर कूलर के जरिए आप आरामदायक नींद लें सकते है। क्योंकि ये नेचुरल वॉटर और कूलिंग के जरिए हाई एयर डिलीवरी देता है, जिससे आपको कमरे में तपती गर्मी का एहसास बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। इसकी माइस्ट एयर फ्रेगरेंश कमरे में खुशबू फैलाकर रखती है।

AC को टक्कर देने आएं ये Mini Air Coolers, कम बिजली खर्च में देंगे बर्फ जैसी ठंडी हवा

यह छोटा- सा एयर कूलर काफी एनर्जी एफिशियंट रहता है, जिससे आपको ज्यादा बिजली बिल खर्च का सामना नहीं करना पड़ता है। आपको इसमें मौसम और टेंपरेचर के हिसाब से 3 तरह की स्पीड दी जा रही हैं, जिसे आप बटन के जरिए आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

क्यों खरीदें: मल्टी फंक्शनल और बजट फ्रेंडली

Back to top button