शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी संगठनों को आमंत्रित करें DPI, लालबहादुर साहू बोले, संगठन-संगठन में भेदभाव करना उचित नहीं

रायपुर 6 अगस्त 2024।  छ ग- राज्य में शिक्षक संवर्ग की अलग-अलग समस्याएं है और इसके लिए अलग-अलग संगठन भी है
लेकिन अभी फिलहाल डीपीआई द्वारा जो आमंत्रण दिया गया है उसमें कुछ कर्मचारी संगठन व शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव देने में नाम मीडिया के माध्यम से आ रही है जो अन्य कर्मचारी संगठनों के लिए चिंता का विषय है कि समस्या का समाधान उनको को बिना आमंत्रण दिए कैसे साल्व होगा

आखिर सभी कर्मचारी संगठनों की समस्यों को सुनने व समस्या निराकरण की जिम्मेदारी भी डीपीआई की तो यह प्रश्न चिन्ह लगता कि अन्य कर्मचारी संगठन के बिना आमंत्रण के उनके समस्या का कैसे समाधान होगा उनके समस्या का समाधान नही हुवा तो राज्य सरकार पर समस्या निराकरण नही करने का एक बड़ा आरोप भी लग सकता है क्योंकि राज्य सरकार ने सरकार बनते ही सभी कर्मचारियों के समस्याओं पर विचार की बात कही थी।

स्थानांतरित संगठन छ ग व्याख्याता एल बी एवम समस्त संगठन के प्रांत अध्यक्ष लालबहादुर साहू ने 27000 स्थानांतरित की वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति से करने व सेटअप आंशिक संसोधन मामले पर समस्याओं के निराकरण व स्थानांतरित संगठन के किसी 1 प्रतिनिधि या राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के 1 प्रतिनिधि को भी डीपीआई द्वारा आमंत्रित करने की मांग की है ताकि अपनी समस्याओं के निराकरण अवसर प्राप्त हो।

CG 4% डीए इसी माह मिलेगा: वित्त मंत्री से कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की दो दौर की चर्चा, 20 सितम्बर की प्रदेश व्यापी हड़ताल स्थगित
NW News