Technology

6000mAh बैटरी के साथ 16 मई को एंट्री लेगा iQoo Z9x 5G, जानें कीमत और इसकी उपलब्धता

नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की इच्छा जता रहे हैं या फिर आपको तगड़ी बैटरी वाला फोन चाहिए तो आपके लिए iQoo एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रहीं हैं। जिसका नाम iQoo Z9x 5G हैं, जिसकी हाल ही में लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन 16 मई को भारत में लॉन्च होगा। इसके लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने कुछ फीचर्स को कंफर्म कर दिया हैं। वहीं आपको यह बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके फीचर्स, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल प्रदान करते हैं।

6000mAh बैटरी के साथ 16 मई को एंट्री लेगा iQoo Z9x 5G, जानें कीमत और इसकी उपलब्धता

iQoo Z9x 5G की कीमत और इसकी उपलब्धता

यह फोन 16 मई को भारत में पेश होने वाला है। वहीं, कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव का लिंक शेयर किया है। इस फोन को खरीदारी के लिए Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 20 हजार रुपए के आसपास पेश किया जा सकता है। बाकी इसके लॉन्चिंग के बाद ही इसके असल कीमत के बारे में पता चल पाएगा।

read more: Maruti Brezza की सेफ्टी हुई और भी बेहतर, ऐसे काम करती है ESP और हिल होल्ड एसिस्ट,जानें इसकी कीमत

iQoo Z9x 5G Specifications Detail

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले साथ दी जा रही है।
जो रिफ्रेश रेट 120Hz सपोर्ट के साथ आएगा।
वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits की मिलेगी।
प्रोसेसर के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर मिलेगा।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा साथ मिलेगा।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें पंच-होल कटआउट दिया जाएगा।
इसके अलावा, ये डिवाइस 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ आएगा।
वहीं ये हैंडसेट Android 14 पर रन करेगा।
इसके अलावा, पावर के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आएगी।

Back to top button