शिक्षक/कर्मचारी

UDT प्रमोशन को लेकर JD ने सभी DEO को जारी किया निर्देश….अंग्रेजी विषय सहित अन्य विषय को लेकर कहा…

रायपुर 12 दिसंबर 2022। सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया कुछ जिलों में बची है। अधिकांश जिलों में प्रधान पाठक के पद पर प्रमोशन हो चुका है। सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक में प्रमोशन के बाद अब जल्द ही यूडीटी की प्रमोशन प्रक्रिया शुरू होगी। इस संदर्भ में रायपुर संयुक्त संचालक ने सभी डीईओ को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है।

निर्देश के मुताबिक प्रमोशन प्रस्ताव के तहत शिक्षकों का गोपनीय चरित्रावली और चल अचल संपत्ति का विवरण भी मांगा गया है। अहम बात यह है कि विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय के लिए मांगे गए पदोन्नति प्रस्ताव में सभी विषयों के लिए अलग-अलग दिशा और निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रमोशन में किसी भी तरह की बाधाएं ना आए।

आपको बता दें कि सहायक शिक्षक फेडरेशन UDT प्रमोशन को लेकर कुछ दिन पहले ही संयुक्त संचालक से मुलाकात की थी। संयुक्त संचालक ने आश्वासन दिया था कि वह विषय वार यूडीटी प्रमोशन को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर देंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने यदि के निर्देश पर खुशी जाहिर की है।

Back to top button