शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक प्रमोशन : सर्व शिक्षक फेडरेशन की मेहनत लायी रंग… शिव मिश्रा मिले, सहायक शिक्षकों को मिला प्रमोशन के रूप में नये साल का गिफ्ट

रायपुर 29 दिसंबर 2022। …आखिरकार सरगुजा में सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की शुरुआत हो ही गयी। सर्व शिक्षक फेडरेशन की अगुवाई में लगातार प्रमोशन की आवाज बुलंद हो रही थी। करीब तीन महीने के इंतजार के बाद सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की शुरुआत हुई है। सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक शिव मिश्रा की अगुवाई में 6 से ज्यादा बार इस संदर्भ में कभी कलेक्टर, तो कभी जिला पंचायत सीईओ और कभी जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। शिव मिश्रा कहते हैं कि सर्व शिक्षक फेडरेशन के साथियों का संघर्ष आज मुक्कमल होते देख काफी खुशी हो रही है।

शिव मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर से हुई मुलाकात में हमने बताया था कि अगर 31 दिसंबर तक प्रमोशन नहीं हुआ, तो शिक्षकों आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। फेडरेशन के अनुरोध पर प्रशासन ने तत्परता दिखायी और अब 31 दिसंबर तक प्रमोशन के बाद सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक के पद पर ज्वाइनिंग हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ये तो हम सहायक शिक्षकों के लिए नये साल का बड़ा गिफ्ट होगा।

आपको बता दें कि चार बार रद्द हुए काउंसिलिंग के बाद अब आज और कल काउंसिलिंग कराया जायेगा। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर डीईओ ने काउंसिलिंग को लेकर सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के मुताबिक कल से प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पहले शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग होगा। ये काउंसिलिंग 29 दिसंबर को होगी।

प्रमोशन ब्रेकिंग : सहायक शिक्षक प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग आदेश जारी….चार बार काउंसिलिंग हो चुका है इस जिले में रद्द… NW न्यूज से बोले कलेक्टर… 31 दिसंबर से पहले..

वहीं 30 दिसंबर को ई संवर्ग के खाली पदों पर काउंसिलिंग की जायेगी। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय विद्यालयों में वरिष्ठता के आधार पर ई व टी संवर्ग के पुरूष (दिव्यांग को छोड़कर) काउंसिलिंग की जायेगी। कांउसिलिंग के लिए 5 अलग-अलग कैटेगरी निर्धारित की गयी है। इसमें महिला दिव्यांग सहायक शिक्षक प्राथमिकता में सबसे उपर होगी, वहीे उसके बाद दिव्यांग पुरुष शिक्षक, फिर विधवा या परित्यक्ता महिला सहायक शिक्षक, फिर वरिष्ठता के आधार पर महिला शिक्षक और आखिर में सामान्य पुरुष शिक्षक हैं। सुबह 9 बजे से प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग होगी।

Back to top button