शिक्षक/कर्मचारी

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर संभाग का विशेष मीटिंग का हुआ असर… सयुक्त संचालक ने टाइम टेबल जारी कर अपना वादा पूरा किया

 

बिलासपुर 15 फरवरी 2022 ।बिलासपुर संभाग* ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन एवं संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय में संचालकों के बीच मैराथन बैठक 14 तारीख को हुआ था जिसमें मांग किया गया था कि तत्काल पदोन्नति हेतु समय सारणी जारी किया जाए जिसे नव पदस्थ संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हीराधर जी ने मांगों को स्वीकार करते हुए फेडरेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया था कि हर हाल में समय सारणी पदोन्नति हेतु जारी किया जाएगा आप सब निश्चिंत रहें जल्द से जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करेंगे और आज 15 तारीख को संयुक्त संचालक कार्यालय से वर्ग 3 से वर्ग 2 हेतु पदोन्नति का टाइम टेबल जारी हो गया संभाग के सभी साथियों ने बिलासपुर आकर जो अपना एकजुटता का परिचय दिया और संभाग कार्यालय में दबाव बनाया उसका असर आज दिखा प्रदेश ससचिव संभाग प्रभारी अश्विन कुर्रे ने बताया कि समय सारणी जारी हो गया है

 

।प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही फेडरेशन बिलासपुर संभाग के कार्य बहुत सराहनीय है ।
संभाग प्रभारी अश्वनी कुर्रे ने कहा कि पदोन्नति काउंसलिंग के माध्यम से होगा तो निश्चित ही सहायक शिक्षक अपने गृह जिला गृह ब्लॉक जा सकते हैं यह सहायक शिक्षकों के लिए एक बड़ा सौगात के समान होगा जेडी से हमने आग्रह किए हैं कि पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से अर्थात काउंसलिंग के माध्यम से किया जाए।
उक्त बैठक में संभाग के पदाधिकारी संभाग प्रभारी ससचिव अश्वनी कुर्रे, प्रदेश महामंत्री रंजीत बनर्जी प्रदेश प्रवक्ता उमा पांडे प्रदेश पदाधिकारी नोहर चंद्रा तरुण मिश्रा विभिन्न जिलों से आए जिलाध्यक्ष विश्व कांत शर्मा सीपी देना डीएल पटेल नोहर चंद्रा राजेंद्र नवरंग राजेश्वर लुनिया नोहर चंद्रा सुलभ त्रिपाठी अभिजीत तिवारी संतोष गगड़ेवाल संतोष बंजारे जुगराम पटेल चंद्र कश्यप जिला पदाधिकारी उपस्थित थे साथ ही संभाग से आए हुए ब्लॉक पदाधिकारी श्री अशोक कुर्रे राज कुमार कोरी नरेंद्र राजपूत ओम प्रकाश साहू थानु साहू चंद्रकांत पांडे रामायण पटेल भागवत राठौर विनोद एक्का विकास पंचाल रामफल साहू अमृत कश्यप दिलीप लहरे हरीश गोपाल संजय यादव मधुलिका तंबोली ममता सोनी समारु टंडन ओमप्रकाश कश्यप गोवर्धन साहू धनसाय साहू आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल थे। उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।

Back to top button