जॉब/शिक्षा

जॉब ब्रेकिंग: डाक विभाग के इन पदों के लिए निकलीं 221 भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी…

नई दिल्ली 18 अक्टूबर2021  दिल्ली पोस्टल सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 221 पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एमटीएस और पोस्टमैन के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में सेल्फ अटैस्टेड सभी दस्तावेजों और मूल शुल्क रसीद के साथ इस पते पर भेज सकते हैं- सहायक निदेशक (आर एंड ई), मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली सर्कल, मेघदूत भवन, नई दिल्ली -110001. आवेदन 12 नवंबर, 2021 या उससे पहले पहुंचने चाहिए.

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/पोस्टमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, एमटीएस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 12 नवंबर, 2021 से की जाएगी.

एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/ पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो और खेल योग्यता हो. इसके लिए 72 वैकेंसी हैं और चयनित उम्मीदवारों को 25000 से 81000 तक वेतनमान दिया जाएगा. वहीं, पोस्टमैन पद के लिए 90 वैकेंसी हैं. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए 21,700 से 69,100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा.

एमटीएस के लिए 59 पद हैं. इसके लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और खेल योग्यता से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

Back to top button