जॉब/शिक्षा

JOB : 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका… 2860 पदों के लिए आवेदन शुरू

नई दिल्ली 5 फरवरी 2024 रेलवे ने कहा कि अब वह हर साल बंपर भर्ती निकालेगा. इसी क्रम में रेलवे भर्ती सेल (RRC) दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे भर्ती सेल ने अपरेंटिस के कुल 2860 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. दसवीं या 12वीं की परीक्षा पास कर चुके युवा रेलवे की इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाएं. रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 फरवरी तक भरे जाएंगे.
सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला/पोदनूर, कोयंबटूर: 20 पद
कैरिज एंड वैगन वर्क्स/पेरंबूर: 83 पद

रेलवे अस्पताल/पेरंबूर (मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (एमएलटी)): 20 पद

Southern Railway Recruitment: एक्स-आईटीआई कैटेगरी
सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला/पोदनूर, कोयंबटूर: 95 पद

तिरुवनंतपुरम डिवीजन: 280 पद

पलक्कड़ डिवीजन: 135 पद

सेलम डिवीजन: 294 पद

कैरिज एंड वैगन वर्क्स/पेरंबूर: 333 पद

लोको वर्क्स/पेराम्बूर: 135 पद

इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप/पेरंबूर: 224 पद

इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अराक्कोनम: 48 पद

चेन्नई डिवीजन/कार्मिक शाखा: 24 पद

चेन्नई डिवीजन-इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/अराक्कोनम: 65 पद

चेन्नई डिवीजन-इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/अवडी: 65 पद

चेन्नई डिवीजन-इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/तांबरम: 55 पद

चेन्नई डिवीजन-इलेक्ट्रिकल/रोलिंग स्टॉक/रॉयपुरम: 30 पद

चेन्नई डिवीजन-मैकेनिकल (डीजल): 22 पद

चेन्नई डिवीजन-मैकेनिकल (कैरिज और वैगन): 250 पद

चेन्नई डिवीजन-रेलवे अस्पताल (पेरंबूर): 03 पद

सेंट्रल वर्कशॉप, पोनमलाई: 390 पद

तिरुच्चिराप्पल्ली डिवीजन: 187 पद

मदुरै डिवीजन: 102 पद

जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो. आवेदकों की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए और फ्रेशर्स के लिए 22 वर्ष या पूर्व-आईटीआई और एमएलटी पदों के लिए 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

JOB : 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका… 2860 पदों के लिए आवेदन शुरू

यह भी पढ़े:- टेक्नो ने लांच किया लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन,जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स,कीमत मात्र इतनी

Back to top button