जॉब/शिक्षाहेडलाइन

PSC की भृत्य परीक्षा रविवार को…91 पदों के लिए आये हैं हजारों आवेदन…अफसरों की हुई तैनाती ..

रायपुर 21 सितंबर 2022। PSC पहली बार भृत्य की परीक्षा लेगा। ये परीक्षा परीक्षा 25 सितंबर को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर  को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भृत्य के कुल 91 पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों की प्रथम चरण की लिखित परीक्षा रविवार 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होगी। राज्य के सभी 28 जिलों में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी।   छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार समान्य प्रशासन विभाग के 80 एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के 11 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। 

Back to top button